Bihar Corona: बिहार में एक बार फिर कोरोना ने लोगों को डराने का काम शुरू कर दिया है। राज्य में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के बाद अब प्रदेश में कोरोना से पहली मौत हो गई है। कोरोना से संक्रमित होकर गया में एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 नए मरीज मिले है।
सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, अब शादी की जिद्द पर अड़ी दो युवतियां!
वहीं, गया के मगध मेडिकल अस्पताल में महिला (70 वर्षीय) कोरोना से संक्रमित भर्ती थी। बीते दिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। महिला Patna Metro Project: पटना मेट्रो निर्माण को लेकर आई बड़ी ख़बर, इन स्टेशनों के निर्माण को लेकर पैसे हुए जारीमखदुमपुर की रहने वाली थी. अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि महिला को दो दिन पहले ही सांस लेने में परेशानी आ रही थी। वे कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थी जिसको लेकर महिला को जेपीएन सेमगध मेडिकल रेफर किया गया था।
Bihar Corona: शुक्रवार को मिले इतने नए मरीज
हालांकि, सिविल सर्जन ने आगे बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए महिला का सैंपल भेजा गया रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। वहीं बीते दिन शुक्रवार को गया में 4 नए मरीज संक्रमित पाए गए। बिहार में लगातार कोरोना के मरीजों की गिनती बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को बिहार के 8 जिलों में कोरोना के कुल 20 नए मरीज संक्रमित पाए गए है। अब कुल मिलाकर कोरोना के 76 मरीज हो गए है।