Babar Azam: भारत में अभी जोरों शोरों से इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें सभी टीम काफी व्यस्त हैं। दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी में उतर रहे हैं।
हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है। लेकिन 28 साल के बाबर आजम ने अब तक बतौर कप्तान 40 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीते हैं। यदि वे न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ जीत लेते हैं। तो वो T20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे और एक यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।
Babar Azam: कोहली पर भारी पड़ेंगे बाबर आजम
वही यह रिकॉर्ड अभी तक असगर अफगान और इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन के नाम दर्ज है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी 41 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच ने 40-40 मुकाबले जीते हैं। (बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में अब तक 2 शतक और 30 अर्धशतक के सहारे 3355 रन बना चुके हैं। वे 5 मैचों की सीरीज में 145 रन और बना लेते हैं, तो 3500 रन तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के पहले बैटर बन जाएंगे।
IPL Dream 11: वकील रातोंरात बना करोड़पति, दो टीम बनाईं और दोनों में लगा जैकपॉट
भारत की ओर से विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे में 59 की औसत से 4813 रन बना चुके हैं. वे यदि अगली 7 पारियों में 187 रन और बना लेते हैं, तो सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने जाएंगे।