Bihar Weather Update: बिहार में आज मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद राज्य के अलग-अलग जिलों में मौसम ने करवट ली है। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश, बिजली और ओला गिरने की आशंका जताई गई है। जिसमें पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत अन्य जिले शामिल हैं। आरा और बक्सर में भी बारिश हो रही है।
बिहार में सीएम नीतीश की कैबिनेट मीटिंग खत्म, कई एजेंडो पर मुहर, इन लोगों को मिली सौगात!
दरअसल, बाकी अन्य 12 जिलों में हल्की बारिश और बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश में 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 1 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया है। इस अचानक बदलाव से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। अगले दो-तीन दिनों तक बिहार में तापमान में कमी रहेगी, लेकिन दो-तीन दिनों के बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बिहार: आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया जोड़ा, फिर…शादी के 4 घंटे बाद दुल्हन को छोड़ दूल्हा फरार
बता दें, बिहार के कुल 26 जिलों में मेघ गर्जन, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें राजधानी पटना, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर और गया शामिल हैं।