Akanksha Dubey Suicide Case: अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में प्रतिदिन कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है, जहां भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह की तलाश में यूपी पुलिस जुट चुकी है। इसी वजह से मंगलवार रात से बुधवार की सुबह तक वाराणसी पुलिस ने मुंबई, पटना, आजमगढ़ समेत कई ठिकानों पर दबिश दी।
वहीं, आकांक्षा के मोबाइल को भी अभी पुलिस अनलॉक नहीं कर सकी है। उसके फोन में नंबर पासवर्ड के साथ साथ ही फिंगर प्रिंट स्कैन का पासवर्ड लगा हुआ है, इसलिए अब फोन को लखनऊ के विधि अनुसंधान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उम्मीद है कि दो-चार दिन में आंकाक्षा का मोबाइल अनलॉक हो सकता है।
Akanksha Dubey Suicide Case : जानिए मां ने क्या कहा
बता दें, आकांक्षा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत फांसी के कारण ही हुई है, लेकिन आकांक्षा के परिवार का कहना हैं कि उनका मर्डर किया गया है। पुलिस मामले को लेकर सभी पहलुओं पर अभी भी जांच की कर रही है। आकांक्षा दुबे की मौत के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच की है, जांच के मुताबिक, कमरे की ऊंचाई की नाप, बॉडी की हाइट, गले के निशान और बॉडी के प्रेशर के कारण ही आकांक्षा की जान गई है।
Sahara India Pariwar: सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी, जल्द लोगों को पैसा मिलेगा वापस!
हालांकि, आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर आरोप लगाते हुए कि मेरी बेटी को इंसाफ चाहिए। गुस्से में पूछा कि अगर समर सिंह ने कुछ नहीं किया तो वह कल से क्यों गायब है। उन्होंने भोजपुरी गायक समर सिंह व उनके भाई संजय सिंह पर प्रताड़ित करने समेत अन्य आरोप लगाकर तहरीर दी।