Changes From 1 April 2023: देश में 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। जिस वजह से आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है। यह कहे कि इन सब चीजों से सीधे सिर्फ आम आदमी की जेब पर ही असर पड़ेगा।
इन चीजों के बढ़ेंगे दाम
देश में एक अप्रैल से सिगरेट खरीदना महंगा होगा क्योंकि बजट में ड्यूटी बढ़ाकर 16% कर दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जे पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% कर दी है। किचन की चिमनी,Sahara India Pariwar: सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी, जल्द लोगों को पैसा मिलेगा वापस! आयातित साइकिल और खिलौने, पूर्ण रूप से आयातीत कारें और इलेक्ट्रिक वाहन, एक्स-रे मशीन और आयात होने वाले चांदी के सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कम्पाउंडेड रबड़ और अप्रसंस्कृत चांदी (सिल्वर डोर) के दाम भी बढ़ जाएंगे। बता दें, जिन प्रोडक्ट्स की कस्टम ड्यूटी में इजाफा होता है वो सामान महंगे हो जाते हैं।
Changes From 1 April 2023: देखिए क्या होगा सस्ता
वहीं, 1 अप्रैल से LED टीवी, कपड़ा, मोबाइल फोन, खिलौना, मोबाइल और कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक कारें, हीरे की ज्वेलरी, जलीय जीवों के आहार के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाला मछली का तेल, इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन सेल के विनिर्माण में काम आने वाली मशीनरी, बायोगैस से जुड़ी चीजें, झींगे का आहार, लिथियम सेल्स और साइकिल की खरीदारी सस्ती हो जाएगी। बता दें कि इन सभी प्रोडक्ट् पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी को आम बजट 2023 में घटाने का ऐलान किया था। इनपर कस्टम ड्यूटी को 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी अब 1 अप्रैल से ये चीजें सस्ती हो जाएंगी।
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी मामले में तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं नहीं बोलूंगा..
हम आपको बता दें, जहां रोजाना इस्तेमाल में आने वाली चीज़ों के दाम घट और बढ़ रहे हैं। वहीं गाड़ियों के दामों में भी इजाफा होने वाला है। कई गाड़ियों के दाम 1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।