पटना डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार आज राहुल गांधी के निलंबन मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने मीडिया के सामने बयान दे दिया कि वह इस पूरे मामले में क्या तर्क रखते हैं।
गौरतलब है कि जब से राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द हुई है, तब से सीएम नीतीश कुमार इस पूरे मामले पर चुप्पी साध कर बैठे हुए थे। जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। इसी के बाद जब आज सीएम नीतीश कुमार से मीडिया द्वारा एक के बाद एक राहुल गांधी के बारे में कई सवाल पूछे गए तो उन्हें जवाब देना पड़ा। उन्होंने कहा कि, यह सब तो कोर्ट का मामला है और इस मामले पर मैं कभी भी कुछ भी नहीं बोलता हूं।
बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, शादी के 4 दिन बाद नवविवाहिता ने पति से भरा दी छोटी बहन की मांग
हालांकि, हमारी पार्टी के लोग तो इस मसले पर अपना जवाब और हमारी पार्टी का बात तो रख ही रहे हैं। उससे अधिक इसमें क्या बोलना है। बाकी क्या हो रहा है, हम सबकुछ देख रहे हैं । सीएम नीतीश भले ही यह बात कह रहे हो कि वह चुप है, लेकिन उनकी पार्टी पूरे मामले पर अपना बयान दे रही है। जबकि ये सच नहीं है। जेडीयू की तरफ से इस मामले पर कोई भी औपचारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया था।