पटना डेस्क: एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारों के बल पर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने सासाराम के निमियाडीह स्थित पेट्रोल पंप के मालिक समेत 4 लोगों को हथौड़ी से मार कर एवं बंधक बना कार लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया हैं । आरोपी बाइक पर सवार होकर पहाड़ की ओर आराम से भागने में सफल हो गए । पेट्रोल पंप मालिक के सूचना पर आधे घंटे के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है । वही चारों आरोपी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीसीआरबी उखाड़ कर हथौडी से मार तोड़ दिया ।
बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, शादी के 4 दिन बाद नवविवाहिता ने पति से भरा दी छोटी बहन की मांग
हालांकि, दिनदहाड़े हुई इस पेट्रोल पंप पर लूट की घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई हैं । अपराधियों ने थाना क्षेत्र निमियाडिह स्थित संजीव रंजन सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप पर मौजूद 2:15 बजे के लगभग लूट की वारदात को अंजाम दिया है । पेट्रोल पंप के मालिक संजीव रंजन उर्फ पिंटू सिंह के ऑफिस के कैश काउंटर को तोड़कर लगभग तीन लाख रुपये लूट लिए गए है । अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पंप मालिक ने पुलिस को लूट की जानकारी दी । पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
पुलिस कर रही है मामलों की जांच
पेट्रोल पंप मालिक संजीव रंजन उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि वह पंप पर घर से मात्र 10 मिनट पहले पहुंचे ही थे की दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों में से तीन मास्क लगाएं एवं एक गमछा लपेटे हुए आए और पहले नोजल मैन तारकेश्वर प्रसाद को हथौड़ी से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया और नोजल मैन मनोज कुमार को पिस्टल सटाऐ हुए था। फिर 2 अपराधियों ने मेरे ऑफिस में घुस कर पैसा निकालने की मांग करने लगे और नहीं देने पर मुझे भी हथोड़ा से सिर पर प्रहार कर दिया । जिससे मै घायल हो गिर पड़ा तथा एक रात्रि प्रहरी उमाशंकर सिंह को एक रूम में बंद कर बंधक बना लिया ।
Big News: विधायक के सवालों में फंसे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, गलती से खोल दी बिहार सरकार की पोल!
वहीं, काउंटर में रखे लगभग तीन लाख रुपये काउंटर का ताला तोड़कर निकाल कर चलते बने । जाते-जाते अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा चलने वाला डीवीआर ,एलईडी टीवी सहित अन्य सामान तोड़ दिए । पंप मालिक ने बताया कि लूट की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लूट की सूचना पर पुलिस महक्कमा में में हड़कंप मच गया हैं । सूचना पर पहुंची तिलौथू थाने की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । मामले पर तिलौथू थानाध्यक्ष कृपाल जी ने कहा कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा । मामले में पेट्रोल पंप मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।
जानिए क्या कहते हैं रोहतास एसपी
इस संदर्भ में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि निमियाडीह स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों के द्वारा उसके मालिक को सिर पर हथौड़ी से मारकर जख्मी कर उसके बिक्री का करीब तीन लाख रुपये लूटकर पहाड़ की ओर भाग गया । पहाड़ पर पुलिस गश्ती द्वारा पीछा करने पर दो बाइक जंगल में मिला है । जिसे आगे की कार्रवाई की जा रही है।