Urfi Javed: फेमस अभिनेत्री और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फोटोस के जरिए फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन कई लोगों ने पसंद भी करते हैं। उर्फी जावेद हर बार नए तरह की ड्रेस पहनकर लोगों के सामने आती हैं तो लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं आखिर वह इतने आइडिया कहां से लाती हैं।
हालांकि, उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपना नया वीडियो शेयर किया है और हमेशा की तरह ड्रेस को लेकर नया प्रयोग किया है। इस बार वीडियो में उर्फी जावेद के अलावा उनकी बहन अस्फी जावेद भी नजर आ रही है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद कहती हैं, ‘अरे मम्मी, कहां गए सारे टिश्यू् पेपर। कल ही तो लाए थे। उर्फी आई थी क्या।’ इसके बाद उर्फी जावेद टिश्यू पेपर से बनी ड्रेस पहने हुए नजर आती हैं। उर्फी जावेद ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘टॉयलेट पेपर से बनाई।
बता दें, उर्फी जावेद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अब टॉयलेट पेपर भी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘और कुछ बचा है क्या उर्फी जा पहनने को।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इसके ऊपर कोई पानी डाल दो।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अगली बार क्रॉफ्ट पेपर से ड्रेस बनाना।’


























