पटना डेस्क: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पिछले साल अगस्त महीने में बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार कई बार लगातार बयान दे रहे थे कि वह अब कुछ भी हो जाए बीजेपी के साथ दोबारा हाथ नहीं मिलाएंगे।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी कुछ ऐसी ही बातें कही जा रही थी कि अब वह सीएम नीतीश कुमार के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगा। लेकिन अब बीजेपी ने अपना सुर बदल लिया है। बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल (BJP MLA Pawan Jaiswal) ने बयान देकर बिहार की राजनीति (Bihar Politics) का पारा बढ़ा दिया है। जायसवाल ने कहा कि जनता चाहती है कि एनडीए की सरकार हो।
सगे भाई से शादी कर अपने ही पिता की बहू बन गई बेटी, सालों बाद मामले का हुआ खुलासा
दरअसल, पहले की एनडीए सरकार में बिहार की छवि बदल गई थी। एक सवाल पर कि नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो सीएम कौन बनेगा? इस पर चौंकाने वाला बयान देते हुए उन्होंने कहा कि बड़ा दल होने के बावजूद बीजेपी ने हमेशा त्याग किया और नीतीश कुमार को सीएम बनाया ताकी सुशासन की सरकार चले और जंगलराज नहीं आए. इस बार कौन सीएम होगा नीतीश के वापस आने पर यह बीजेपी का आलाकमान तय करेगा।
देवर हुआ किसी और के प्यार में लट्टू तो भाभी ने खोले पुराने राज, फिर परिवार को लगा झटका!
हम आपको बता दे, जायसवाल ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी यह बदनामी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि राज्य में दोबारा जंगलराज आ गया है। महागठबंधन सरकार में अब वह असहज महसूस करने लगे हैं। सदन में आरजेडी कोटे के मंत्रियों और विधायकों के जवाब से नीतीश संतुष्ट नहीं रहते हैं। उन लोगों को रोक कर खुद सदन में जवाब देते हैं। नीतीश चौंकाने वाला निर्णय लेने वाले हैं।