पटना डेस्क: लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ चिराग सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हैं। वहीं दूसरी तरफ अब तक पासवान के चर्चित सहयोगी रहे सौरभ पांडे के पिता ने पार्टी का पद त्याग दिया है जिसके बाद चिराग की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बिहार में मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें
दरअसल, सौरभ पांडेय के पिता मणिशंकर पांडेय ने पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मणिभूषण पांडेय उत्तर प्रदेश में पकड़ वाले नेता माने जाते रहे हैं। वे कांग्रेस में कई अहम पदों पर रहने के बाद रामविलास पासवान के समय लोजपा में शामिल हुए थे। मणिभूषण पांडेय उत्तर प्रदेश के विधान पार्षद भी रह चुके हैं. चिराग पासवान को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि वे तीन साल से प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे थे।
नीतीश ने खोज लिया उपेंद्र कुशवाहा से हुए नुकसान की भरपाई का रास्ता? जानिए इनसाइड स्टोरी
वहीं, उन्होंने कहा कि अब किसी नये व्यक्ति को पद दिया जाना चाहिये ताकि वह नये तरीके से अपना काम कर सके।लोजपा(रामविलास) के यूपी प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा पार्टी के लिए सामान्य बात नहीं है। मणिभूषण पांडेय के पुत्र सौरभ पांडेय लोजपा के बहुचर्चित नेता होने के साथ ही साथ चिराग के करीबी भी रहे हैं। चिराग के चाचा पशुपति पारस समेत उनकी पार्टी के पांच सांसदों ने सौरभ पांडेय पर ही आरोप लगाकर नयी पार्टी बना ली थी। पशुपति पारस का आरोप था कि लोजपा को चिराग पासवान नहीं बल्कि सौरभ पांडेय चला रहे हैं।