पटना डेस्क: प्रेम प्रसंग के मामले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और मृत युवती के प्रेमी ने ही उसके साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर ब्लेड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
बिहार: ‘CM नीतीश कुमार को जा’न से मा’र देंगे..’धमकी से मची खलबली, आरोपी हुआ गिरफ्तार!
दरअसल, पुलिस का कहना है कि युवती किसी दूसरे युवक से बात करने लगी थी इसी बात से उसका प्रेमी नाराज था। मना करने के बाद भी युवती नहीं मानी जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया था। फिलहाल पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक और विधिक कार्रवाई की जा रही है। जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना अंतर्गत असवां गांव में रेलवे ट्रक से थोड़ी ही दूरी पर अरहर के खेत में एक युवती की लाश मिली थी। युवती के गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किए गए थे।
हालांकि, इस घटना का खुलासा करने के लिए मीरगंज थाने के साथ ही मोरा बादशाहपुर थाने की पुलिस को भी लगाया गया था। पुलिस टीम द्वारा सोमवार को प्रयागराज जनपद के सरायममरेज वीरेसांव गांव के रहने वाले प्रीतम कुमार नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त मृतका के दूर का रिश्तेदार है और करीब 2 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
बिहार: शादी करने के बाद दुल्हन बोली “मैं थक गईं हूं.”, 7 घंटे के अंदर तोड़ी शादी
वहीं, आरोपी प्रेमी ने पुलिस के सामने बताया कि उसकी प्रेमिका किसी और युवक से बात करने लगी थी। जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन वह सुनने के लिए तैयार नहीं थी। उसके बाद आरोपी ने बताया कि वह उसे एक अरहर के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अरहर के खेत में दुष्कर्म करने के बाद उसने प्रेमिका को कुछ खिला दिया जिसके चलते वह बेहोश हो गई। प्रेमिका के बेहोश हो जाने पर उसने ब्लेड से उसके गले पर कई बार बार किया और जब उसकी मौत हो गई तो वह वहां से फरार हो गया।