पटना डेस्क: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद बिहार पुलिस ने एक्टिव होकर पूरे मामले की छानबीन की और अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने सीएम नीतीश कुमार को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ होने वाली हैं।धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात पुलिस की मदद से सूरत में बिहार पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
बिहार: शादी करने के बाद दुल्हन बोली “मैं थक गईं हूं.”, 7 घंटे के अंदर तोड़ी शादी
बता दें, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। व्हाट्सएप के जरिए सीएम को ये धमकी दी गयी थी। दो दिन पहले ये धमकी दी गई थी। पटना के सचिवालय थाना में इसे लेकर मामला दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद पटना पुलिस ने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान ये पता चला कि गुजरात से किसी ने मुख्यमंत्री को धमकी दी है। जिसके बाद बेहद गुप्त तरीके से बिहार पुलिस गुजरात पहुंची और विशेष टीम ने सूरत में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
कुशवाहा के बाद सीएम नीतीश के करीबी केसी त्यागी टीम से हुए OUT! दोनों नेताओं में आई दूरी!
वहीं, सीएम को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार युवक को अब गुजरात से बिहार लाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने साफ कहा है कि वह अपराधी से गंभीर रूप से पूछताछ करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिरकार उसने सीएम नीतीश कुमार को धमकी क्यों दी थी।