BSEB Exam Result 2023: बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज इंटर का रिजल्ट आने वाला है। जिसका इंतजार बिहार के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कर रही है।
Bihar: सदन में गरजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, BJP पर लगाया गाली देने का आरोप!
बिहार के इंटर के छात्र बहुत बेसब्री के साथ अपनी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं आज बिहार बोर्ड रिजल्ट परीक्षा के परिणाम की घोषणा करने वाला है। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट प्रकाशित होने का डेट पिछले दिनों जारी कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि इस परीक्षा का परिणाम 22 मार्च दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। इसे लेकर ऑफिशियल ट्वीट भी किया गया था।
BSEB Exam Result 2023: इन वेबसाइट पर बनाएं रखें नज़र
एक रिपोर्ट के अनुसार ट्वीट में बताया गया था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 22 मार्च 2023 को अपराह्न 3:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया जाएगा। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा यह रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार भी मौके पर मौजूद रहेंगे। वैसे कुछ लोग इसे अफवाह भी बता रहे हैं।
Pawan Singh Fight: फिर खुले आम लड़ाई, गानों के जरिए पवन सिंह-अक्षरा ने किया एक-दूसरे को टारगेट!
बता दें, पोस्ट में ये भी कहा गया है कि बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। छात्रों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा। उसके बाद उनका रिजल्ट बता दिया जाएगा।
बता दें, छात्रों को बिहार बोर्ड की रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में बिहार बोर्ड की आधिरकारिक बेवसाइट पर छात्र रिजल्ट घोषित होने के बाद चेक कर सकतें हैं। इन वेबसाइट पर http://biharboardonline.bihar.gov.in/, http://secondary.biharboardonline.com/, और http://results.biharboardonline.com/ पर नजर बनाए रखे। बिहार विघालय परीक्षा समिती की ओर से कभी भी नतीजो का ऐलान हो सकता है। ऐसे में छात्रों का अलर्ट रहना काफी जरूरी है। अलर्ट रहकर छात्र जल्द से जल्द अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।