पटना डेस्क: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब से स्वास्थ्य विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं, तब से वह इस विभाग को लेकर कई तरह की घोषणा कर चुके हैं। इसके साथ ही वह पिछले कई समय से दावा कर रहे हैं कि वह स्वास्थ्य विभागVirat Kohli: बीच मैच में विराट कोहली को आया हार्दिक पांड्या पर गुस्सा, जानिए क्या गलती कर बैठे कप्तान? के काम में कई तरह के सुधार लाने वाले हैं। इसके साथ ही अब तेजस्वी यादव ने बहाली को लेकर ऐलान कर दिया है।
झूठ बोलकर दोबारा शादी रचा रहा था दो बच्चों का पिता, मंडप में दुल्हन की जगह पहुंची पत्नी!
दरअसल, इस विभाग में बहाली को लेकर भी वो काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने साफ कहा कि, जल्द ही स्वाथ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होगी। तेजस्वी ने कहा, स्वास्थ्य विभाग में खाली सभी पदों पर बहाली होगी। चाहे वो डॉक्टरों हो या नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी हर जगह बहाली होगी। तेजस्वी ने यह बात बिहार विधानमंडल बजट सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कही है। तेजस्वी यादव ने कहा, जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के सभी खाली पद भरे जाएंगे। चाहे वह चिकित्सक हों, नर्स के पद हों या कोई अन्य, इसको लेकर राज्य सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दे, विधानमंडल बजट सत्र के दौरान यह सवाल कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने सदन में उठाया था। उन्होंने कहा था कि बिहार में बड़े पैमाने पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट, स्टाफ नर्स आयुष फिजिशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ की कमी है और उन्होंने सवाल किया था कि इन सभी पदों पर नियुक्ति कब होगी? जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने उन्हें यकीन दिलाया कि जल्द इन सभी पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।