लखनऊ : लखनऊ में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया है । दिलकुशा इलाके में एक दीवार के गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि रात में भारी बारिश के दौरान या दीवार गिर गई।
भारी बारिश के कारण लखनऊ में एक दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग इस में घायल हैं। प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा है कि वहां काम करने वाले मजदूर दिलकूशा के इस इलाके में अवैध ढंग से रख रहे थे। इस हादसे के शिकार हुए हैं। मारे गए लोगों में 3 बच्चे भी शामिल है जिसमें डीएम ने बताया कि मारे गए लोगों में 3 की उम्र 18 वर्ष से कम है।
माँ ने छिना मोबाइल फोन तो बच्चे ने क्या किया देखिये
जनपद लखनऊ में दीवार गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
घायलों के समुचित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2022
वहीँ इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताते हुए मृतकों की परिवारी जनों के लिए चार ₹4 -4 लाख रुपए मुआवाजे का ऐलान करते हुए मुफ्त इलाज का भी आदेश दिया है। और बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल झांसी जिले की के रहने वाले हैं।
हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।