दरभंगा :-कार्यालय समाहरणालय परिसर अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार के समीप से दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा 78 दिव्यांगजनों को प्रदान किया गया। इस संबंध में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी ने बताया कि कुल 78 दिव्यांगजनों को बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार,नगर आयुक्त कुमार गौरव,उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता,सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह,नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार,अपर समाहर्त्ता (राजस्व) सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी मिथिलेश कुमार,आशीष कुमार,मो. मुर्तुजा एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।