पटना। शहर के बेली रोड स्थित आरा गार्डन सोसायटी में बहुत ही धूमधाम से 77 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस पर सोसायटी के बच्चों और महिलाओं ने ‘से नो टू प्लास्टिक’ के द्वारा प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले हानिकारक बीमारियों से अवगत कराया। साथ ही साथ सभी सोसायटी के निवासियों और वहाँ पर काम करने वाले सभी सपोर्ट स्टाफ को जूट का थैला वितरित किया। इन सबसे पहले सोसायटी के सचिव डॉ दयानिधि ने झंडोत्तोलन किया और अपने संबोधन में सोसायटी के ७ सूत्रीय विकास का फार्मूला बताया। अपने संबोधन में उन्होंने सफाई, सुरक्षा, सुविधाएँ, सौंदर्यीकरण, स्पष्ट पारदर्शिता, सांस्कृतिक प्रोत्साहन और सद्भाव के सात सूत्रीय फार्मूला के द्वारा सोसायटी के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया।
रामपुर में बसपा की हुई बैठक
इस अवसर पर उन्होंने समय से पहले मेंटेनेंस पे करने वाले लोगों को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन सोसायटी के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया गया जिसमें मोबाइल के लत से होने वाले ख़तरे से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सोसायटी के २०० से ज़्यादा लोग उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के ही बच्चे आयुष कुमार, अनमोल सिन्हा और प्रज्ञा कुमारी के द्वारा किया गया।