मोटे अनाज आहार के रूप में लेने को की गई प्रेरित।
इस मौके पर रोटरी क्लब के चेयरमैन मरगुब आलम, नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, नगर परिषद के उपाध्यक्ष मो. एहसान,पार्षद खुर्शीद अहमद, छोटू चौधरी, मुमताज़ अहमद जुगनू, अतहर हुसैन मंटू, सिकंदर हयात, अमित अखौरी, अखिलेश सिंह कल्लू, अजीत चंद्रा सहित अन्य मौजूद रहे । रेडक्रॉस चेयरमैन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। हर समस्या का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। रक्तदान के प्रति लोगों की भ्रातियों को दूर करते हुए कहा कि हमारे शरीर में प्रत्येक चार महीने में नए ब्लड का निर्माण होता है। ऐसे में लोग ये न सोचें कि रक्तदान से शरीर में कोई कमी आ जाती है। उन्होंने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है। इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है।