दुर्गावती (कैमूर)। जिले के पीडीडीयू गया रेल खंड पर दुर्गावती रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ रेलवे नदी पुल पर सोमवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से सावठ गांव निवासी पशुपालक विजय पाल की 40 भेड़ों की मौत हो गई.जबकि करीब 20 भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायल भेड़ों का इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेड़ो को चराने के लिए दुर्गावती थाना क्षेत्र के सावठ गांव निवासी पशुपालक विजय पाल दुर्गावती नदी रेलवे पुल के तरफ ले गए हुए थे . दुर्गावती नदी का जल स्तर बढा हुआ था.
Success Story: 12 की उम्र में शादी, पति करता था मारपीट, 2 रुपए की दिहाड़ी से बनाया करोड़ों का कारोबार
जिसके कारण पशु पालक की भेङ दुर्गावती रेलवे नदी पुल से हो कर जा रहे थे.तभी अचानक ट्रेन आ गई.परिणाम स्वरूप करीब 60 भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसमें 40 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई .और करीब 20 भेङ गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल भेङो का इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है. इस घटना में पशु चालक कि करीब 2 लाख से अधिक रुपए का नुकसान पशुपालक का हुआ है .घटना से पशुपालक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. छति को देखते हुए ग्रामीणों ने पशु पालक के लिए मदद की गुहार लगाई है।(रेल खंड पर दुर्गावती)