संक्रमण से ठीक होने का रिकवरी दर काफी बेहतर है-सिविल सर्जन
सासाराम। कोरोना संक्रमण को लेकर रोहतास जिले में लगातार सावधानियां बरती जा रही हैं । बावजूद इसके जिले में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों के भीतर रोहतास जिले में कुल 3244 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 11 नए मामले सामने आए हैं। वहीं जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 5 दिनों के भीतर रोहतास जिले में कुल 15432 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 38 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 27 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 35 है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन के तहत रखा गया है।(रोहतास: जिले में कोरोना)
Read Also: रोहतास: बारहवीं सीबीएसई में एबीआर विद्यालय का प्रीतम राज बना स्कूल टॉपर, अभिभावकों संग स्कूल प्रशासन ने की ख़ुशी जाहीर
टीकाकरण में लाई जा रही तेजी
लोगों को संक्रमण से बचाने को लेकर लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए रोहतास जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने बताया कि संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए लगातार टीकाकरण अभियान चला कर लोगों को टीकाकृत किया जा रहा हैं। डीआईओ ने बताया कि बूस्टर डोज को लेकर लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि सभी कोविड के टीके की बूस्टर डोज ले लें ताकि संक्रमण से बचा जा सके। (रोहतास: जिले में कोरोना)
लोगों को बरतनी होगी सावधानी: सीएस
रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. के.एन. तिवारी ने बताया कि जिले में संक्रमित मरीज तो मिल रहे हैं लेकिन उससे अच्छी बात ये है कि संक्रमण से ठीक होने का रिकवरी दर काफी बेहतर है । सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को लेकर जो भी राज्य स्वास्थ्य समिति से दिशा निर्देश मिले हैं उनके अनुसार सावधानियां बरती जा रही हैं । उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण का लक्षण दिखे तो जांच तुरंत कराएं और टीकाकरण से वंचित लोग टीकाकरण अवश्य कराएं।