कुरकुरे की पेटी से छुपा कर लाया जा रहा था भारी मात्रा में शराब
दुर्गावती (कैमूर)- शुक्रवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिड़खिली स्थित टोल प्लाजा के समीप से एंटी लिकर टास्क फोर्स व उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वाहन जांच के दौरान एक डीसीएम ट्रक से 3123 लीटर शराब बरामद किया है. तस्कर डीसीएम ट्रक के ऊपर कुरकुरे की पेटी रखकर शराब को छुपा कर ले रहे थे, वहीँ आरोपी दो धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनू पिता कृष्ण, हाउस नंबर 484 वार्ड नंबर 1 विकास नगर थाना लाइनपार, बहादुरगढ़ जिला- झंजजर, हरियाणा एवं उपचालक सरवर पिता सतीश, पता 178 /93 पाना चुल्याण, वार्ड नंबर 7 थाना बेरी, जिला झज्जर (हरियाणा) के निवासी के रूप में हुई है.
यूपी की तरफ से आ रही डीसीएम टोल प्लाजा के पास चेकिंग में बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा डिङखिली के समीप पुलिस यूपी से आने वाली वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी .इसी दौरान एक डीसीएम ट्रक आती हुई दिखाई दी.नजदीक आने पर रोक कर तलाशी ली गई तो डीसीएम के अंदर छुपा कर शराब ले जाया जा रहा था. ऊपर से कार्टून लदा हुआ था. नीचे शराब की पेटी भरी हुई थी. पुलिस ने डीसीएम ट्रक सहित शराब को जब्त कर थाने ले आई तथा चालक व खलासी को गिरफ्तार कर ली. मिलान करने पर डीसीएम के अंदर 347 कार्टूनों में 3123 लीटर शराब बरामद हुआ.पुलिस ने डीसीएम एवं शराब को जब्त कर ली तथा दोनों शराब तस्करों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एक डीसीएम ट्रक से 3123 लीटर शराब बरामद किया गया है .तथा दो डीसीएम के चालक व सहचालक गिरफ्तार किए गए हैं.आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।