डिहरी| डिहरी नगर थानान्तर्गत आज दिनांक-25.07.2022 को डेहरी बाजार में एक 3 वर्षीय नाबालिक बच्ची के गुम हो जाने की सूचना उनके परिजनों द्वारा रोहतास पुलिस को दी गयी। पुलिस अधीक्षक रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा नाबालिक बच्ची की शीघ्र खोजबीन कर सकुशल बरामदगी हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, डिहरी नगर थाना को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
Read Also: रोहतास: रोहतास पुलिस की कार्रवाई, ऑनलाईन धोखाधड़ी कर पीड़ित के खाते से ठगी किया गया धन राशि में से 99,000/- रू० उनके खाते में वापस कराया गया
सुचना के तुरत बाद थानाध्यक्ष डिहरी नगर थाना द्वारा उक्त नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामदगी हेतु थाना क्षेत्र एवं अन्यत्र थाना क्षेत्रों में भी खोजबीन का प्रयास किया गया, साथ ही खोजबीन हेतु सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। इसी दौरान डिहरी थाना क्षेत्र से गुम हुई नाबालिक बच्ची को सही सलामत एवं सकुशल डिहरी बाजार से बरामद कर लिया गया।
तदपश्चात रोहतास पुलिस द्वारा गुम हुई नाबालिक बच्ची को परिजनों से संपर्क कर आज ही डिहरी नगर थाना पर बुलाया गया, जहाँ उक्त बच्ची को उनके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द किया गया। बच्ची के सकुशल बरामदगी पर उनके परिजनों द्वारा रोहतास पुलिस को भूरि-भूरि प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किया गया।