औरंगाबाद : शहर के गेट स्कूल के मैदान में आयोजित गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की तरफ से फुटबॉल खेलने आये साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी चोट लगने एवं गिरने के कारण घायल हो गए। खिलाड़ियों के घायल होते ही उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी। घायल खिलाड़ियों की पहचान साउथ अफ्रीका के 28 वर्षीय चिनेदु, 29 वर्षीय जोसेफ एवं 26 वर्षीय केविन के रूप में की गई। बताया गया की सभी घायल खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की तरफ से खेल रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में सात दिवसीय औरंगाबाद गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच पश्चिम बंगाल के चक्रधरपुर एवं छतीसगढ़ के साथ खेला गया। मैच के दौरान रोमांचक मुकाबले में चक्रधरपुर की टीम 1-0 से छत्तीसगढ़ की टीम को पराजित कर दिया। इसी दौरान तीनों खिलाड़ी घायल हो गए। जिनका उपचार सदर अस्पताल में किया गया। इलाज के क्रम में तीनो खिलाड़ियों का एक्सरे किया गया और एक्सरे में इंचार्ज हरेंद्र सिंह, टेकनिशियन बंटी, राजा एवं अंकित ने उनका एक्सरे लिया और वॉट्सएप के माध्यम से सदर अस्पताल में पदस्थापित हड्डी एवं नस के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उदय प्रकाश को दिखाया और उन्होंने इस संबंध में ड्यूटी में रहे चिकित्सक संतोष कुमार को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
डॉ. प्रकाश ने बताया कि खेलने के दौरान सभी खिलाड़ियों के नस में खिंचाव हो गया है। जिसकी दवा दे दी गई है और उन्हे खिचाव से शीघ्र ही राहत मिल जाएगी। वहीं छत्तीसगढ़ टीम के मैनेजर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि घायल हुए तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से बीजा लेकर कोलकाता रहते है और वे टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि टीम को भले हीं पराजय का सामना करना पड़ा हो। जिसका उन्हें काफी मलाल है।लेकिन मैच के दौरान टीम के सभी खिलाड़ी काफी बेहतर खेले।