(समस्तीपुर /रोसड़ा )प्रखंड कार्यालय से 5 किलोमीटर पूरब दक्षिण दिशा में अवस्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सह सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में लोक शिक्षा समिति बिहार से सम्बद्ध उत्तर बिहार के सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य की प्रस्तावित बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रांतीय स्तर सम्मेलन की तैयारियों पर विचार-विमर्श की गई बैठक लोक शिक्षा समिति सह सचिव रामलाल एवं जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन में की गई जिसमें अध्यक्ष विनोद कुमार न्यासी सह विद्या भारती बिहार के उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा को कार्यक्रम का संयोजक एवं कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को सह संयोजक मनोनीत किया गया इस संदर्भ में स्कूल के मीडिया प्रभारी विजय व्रत कंठ ने बताया कि आगामी 15 से 8 फरवरी तक सामाजिक सहयोग से संपन्न होने वाली इस आयोजन में उत्तर बिहार के शिशु विद्या मंदिरों के 200 प्रधानाचार्य आगामी सत्र के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक एवं संस्कार क्षम के विकास गतिविधियों पर मंथन करेंगे आगे श्रीकंठ ने बताया कि आज के बैठक में आचार्यों के बीच विभिन्न दायित्व का जिम्मेवारी भी दी गई । बैठक की अध्यक्षता न्यासी सह विद्या भारती बिहार के उपाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन देवानंद दूरदर्शी ने किया मौके पर उप प्रधानाचार्य विष्णु देव महतो छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र संजय दास शत्रुधन सिंह राघवेंद्र कुमार रिंकी कुमारी रंजना कुमारी पिंकी कुमारी रविंद्र ठाकुर रामबाबू कुमार रोहित अधिकारी मानसिंह रामबाबू कुमार राम कुमार सिंह विपिन कुमार विभूति आदि मौजूद रहे ।