सासाराम(कार्यालय)। रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया पीएनबी बैंक के समीप घात लगाए अपराधियों ने पेट्रोल कर्मी से 15 लाख रुपये की छिनैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना बुधवार की सुबह लागभग 10 बजे के आसपास की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार बैंक हड़ताल की वजह से 2 दिनों से बंद बैंक के कारण करवंदिया सर्विसेज पेट्रोल पंप कर्मी उपेंद्र कुमार 2 दिनों की जमा राशि 15 लाख रुपए लेकर पीएनबी बैंक में जमा करने जा रहे थे उसी दौरान पीएनबी बैंक के समीप घात लगा कर बैठे अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को कट्टा दिखा पैसा छीन कर ले भागे। पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि बुधवार की सुबह चार पहिया वाहन से पैसा जमा करने के लिए करवंदिया स्थित पीएनबी बैंक पहुंचा जैसे ही अपने कार का दरवाजा खोल कर बैंक के गेट के समीप पहुंचा वैसे ही गेट के पास खड़े दो अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर पैसा ले भागे। घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल अपने पेट्रोल पंप मालिक को दिया। पीड़ित ने बताया कि यह उसके साथ दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। इसके पूर्व भी 9 महीना पहले बांसा में भी अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर पेट्रोल पंप का 9 लाख 32 हजार रुपये छीन कर ले भागे थे।
घटना में शामिल अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं घटना की सूचना पर रोहतास एसपी आशीष भारती घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। साथ ही साथ पीड़ित व्यक्ति से भी काफी देर तक बात कर पूरी घटना की जानकारी लिया। एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी लेने के बाद एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जो जानकारी मिली है उसमें तीन लोगों की संलिप्तता देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करके लगातार छापामारी अभियान चलाए जा रहे हैं और जल्द ही लूट की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करके लूटे पैसे की रिकवरी की जाएगी।