मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): गुरुवार को मंडल कारा भभुआ में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा मंडल कारा में विशेष एकीकृत अभियान के तहत संचारी रोगों की जांच को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार और सिविल सर्जन कैमूर डॉ मीना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि परियोजना निदेशक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं महानिरीक्षक कारा बिहार का संयुक्त आदेश के आलोक में मंडल कारा भभुआ में गुरुवार 17 अगस्त से 30 अगस्त तक एकीकृत अभियान के अंतर्गत करीब 750 कैदियों का एचआईवी, टीबी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी और सी की जांच के लिए टीम गठित की गई है,
रामगढ़ के धरती पर गरजे मुकेश सहनी,कहा आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं,गठबंधन नहीं तो वोट नहीं।
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी के द्वारा की गई, इस दौरान सिविल सर्जन कैमूर,अधीक्षक मंडल कारा भभुआ, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक तथा गठित टीम में शामिल डॉक्टर कर्मी समेत मंडल कर भभुआ के सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे ,
वही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि पहले दिन कुल 77 कैदियों की जांच की गई।