उदवंंतनगर – शाहपुर में थाना चौक के समीप सामाजिक सद्चेतना जागरण मिशन की शाहपुर प्रखंड इकाई की एक बैठक मिशन के अध्यक्ष राधा बिहारी ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की उच्च गई । बैठक में सर्व प्रथम पं.दीन दयाल उपाध्याय को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभु शरण मिश्र ने पं.दीन दयाल उपाध्याय के द्वारा बहु आयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। उसके बाद सामाजिक सद्चेतना जागरण मिशन के अध्यक्ष राधा बिहारी ओझा द्वारा सामाजिक सद्चेतना जागरण मिशन के तत्वावधान में क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाने तथा गाँव-गाँव में लोक जागृति सेना का गठन कर सामाजिक जागरण चलाने की बात कही गई। जिसका सर्व सम्मति से सभी लोगों द्वारा समर्थन किया गया।
साथ ही शाहपुर व बिलौटी गांव के बीच अवस्थित प्राचीन बाबा कुंडेश्वर नाथ शिवमंदिर को केन्द्र विन्दु बनाकर क्षेत्र के लोगों को इस स्थान से जोड़ने की बात पर भी सहमति हुई। बैठक में अधिवक्ता सुशील कुमार सिन्हा उर्फ बबुलजी ,भारतीय जनता पार्टी के भोजपुर जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी,समाजसेवी उदय प्रताप सिंह,पूर्व जिप सदस्य नरेन्द्र तिवारी, संजय तिवारी तथा गणेश सिंह सहित कई गणमान्य से लोग उपस्थित थे।