पटना: माननीय मुख्यमंत्री के कार्य प्रणाली एवं अल्पसंख्यकों के हित तथा उत्थान हेतु उनके द्वारा किए गए कार्य से प्रभावित होकर दूसरे राजनैतिक दल के विभिन्न अल्पसंख्यक नेताओं ने आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज की मौजूदगी जदयू में शामिल हुए।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमलोगों के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी ने समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने का काम किया है।( विभिन्न दलों के दर्जनों)
Read also: सासाराम मुफस्सिल थाना का किया गया निरीक्षण
उनकी धर्मनिरपेक्षता में आस्था एवं सभी जाति, वर्ग एवं धर्म के लोगों के विकास हेतु समान रूप से चिंता करने की नीति के फलस्वरूप ही आज आम लोगों में उनके प्रति विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कभी भी वोट की चिंता नहीं की, अपितु उनका सारा ध्यान सभी के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रहा है। पिछले 17 वर्षों से उनके नेतृत्व में राज्य सरकार सब को समान नजर से देखते हुए उनके विकास की योजनाओं को लागू किया है। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए उनके द्वारा दर्जनों योजनाएं न सिर्फ लागू की गई वरन उन्हें सरजमी पर उतारते हुए आम लोगों तक पहुंचाया भी गया।
आज पार्टी में शामिल होने वालों में जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मो0 अकबर अली, जाप की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती शबाना आजमी, जाप महिला प्रकोष्ठ की गुल अफशां उर्फ सुग्गन, डा0 नसीम अंसारी, मो0 सोहेल साहिल, रहबर आलम, चांद हमीद और डा० आजाद अहमद तथा जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हैं।
मिलन समारोह का मंच संचालन अशरफ अंसारी ने किया।( विभिन्न दलों के दर्जनोंव्)
इस अवसर पर मुख्यालय प्रभारी प्रदेश महासचिव श्री मुत्युंजय कुमार सिंह एवं सचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, जदयू की प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, रजा आलम दानिश, श्री जमालुद्दीन सिद्दीकी, प्रो0 इकबाल शिराजी, डाॅ0 एस0 एस0 अहमद, उसामा महबूब, शफी अहमद, सैयद निहाल अहसन नजम, गुलाम गौस राईन, अफरोज आलम, मो0 वसीम अहमद, प्रो0 शब्बीर अहमद, डाॅ0 शफीकुर रहमान, इम्तियाज अहमद, बद्र-ए-कामिल अंसारी, ज़फर इमाम, इम्तियाज़ कुरैशी एवं एजाज अहमद, नासिर खान, मोनाजिर सुहैल आदि भी उपस्थित रहे।( विभिन्न दलों के दर्जनों)
हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें