रोहतास : सासाराम नगर के फजलगंज स्टेडियम में, दो- दिवसीय शेरशाह सूरी महोत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। सबसे पहले रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से, ज़िला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, आशीष भारती, माननीय विधान परिषद सदस्या निवेदिता सिंह, डीडीसी शेखर आनंद के साथ दीप प्रज्वलित कर शेरशाह सूरी महोत्सव के भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शेरशाह सूरी महोत्सव का यह अभूतपूर्व आयोजन ना केवल आमजनों को उस महान शासक के कृतित्व से अवगत कराएगा बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। तत्पश्चात, मनमोहक सूफी सेतु गायन एवं गणेश वंदना से उक्त भव्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
महान शासक शेरशाह सूरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित लेज़र शो ने दर्शकों का मन मोह लिया।तत्पश्चात, मुम्बई से आये कलाकार द्वारा लेज़र नृत्य प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों को स्वप्निल कल्पनालोक में ले गया। “इंडिया has got टैलेंट “के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक्रोबेटिक नृत्य भी मंत्रमुग्ध कर देने वाला था।
उसके बाद बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर्स यासिर देसाई और आकांक्षा शर्मा द्वारा एक से बढ़ कर एक सुरीले बॉलीवुड हिट नंबर्स प्रस्तुत किये गए।बैंड और गिटार टीम तथा बेहतरीन कोरियोग्राफी /बैकग्राउंड नृत्य ने समां बांध दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
ALSO READ……
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत मे जिलाधिकारी महोदय ने सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने समापन संबोधन में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की विशेषकर युवाओं एवं महिलाओं की उपस्थिति उत्साहवर्धक है। ज्ञातव्य है कि महोत्सव के दूसरे दिन संध्या 6 बजे से मशहूर प्लेबैक सिंगर्स सलमान अली, अदिति पान, रानी सिंह आदि का कार्यक्रम निर्धारित है