समस्तीपुर: पूसा प्रखंड स्थित मुजौना ग्राम वार्ड संख्या १६ में शुक्रवार की रात्रि २:३०बजे प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य चल रहा था गृह स्वामी वकील पासवान पिता टुनाई पासवान अपने सभी परिवारों के साथ उसी घर में सोए हुए थे ।रात्रि में लिंटर के ऊपर से दीवाल उनके ऊपर आकर गिरा। जिससे अपनी पत्नी के साथ एवं सभी बच्चों और भतीजा के साथ उसी घर में सोए हुए 6 लोग दीवार गिरने के कारण 6 लोग जख्मी हुए ।आवाज सुनने पर ग्रामीण दौड़े, और आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उन लोगों को डीएमसीएच(दरभंगा) रेफर कर दिया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। वकील पासवान की छोटी बच्ची दीवांगी कुमारी की स्थिति नाजुक थी जिसके कारण वहां के डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच (पटना )रेफर कर दिया।(दीवार गिरने से 5)
Read also :चंद्रबली ठाकुर एक ऐसी शख्सियत थे जिन को भुलाया नहीं जा सकता:-वित्त मंत्री
सभी लोग उस बच्ची को शनिवार को लेकर पीएमसीएच की ओर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उस बच्ची ने जीवन और मौत की लड़ाई में हार गई और इस दुनिया को अलविदा विदा कह गई इस क्रम में सभी लोग मृत बच्ची को लेकर अपने निवास स्थान चले आए। चार लोगों को मामूली छोटे हैं लेकिन सुनीता जो वकील की पत्नी है उन्हें कमर में गंभीर चोटें है घायल 5 इस प्रकार है वकील पासवान उम्र 33 वर्ष सुनीता कुमारी उम्र 30 वर्ष शिवानी कुमारी उम्र 5 वर्ष प्रियांशु कुमार उम्र 4 वर्ष विपिन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता पिंकू पासवान घटना की जानकारी दूरभाष के द्वारा चंदौली पंचायत के मुखिया को दिया गया लेकिन वहां किसी जरूरी काम से जिला से बाहर हैं इसलिए मौके वारदात पर नहीं पहुंच सके लेकिन उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को दूरभाष के द्वारा ही सांत्वना दिया ग्रामीणों ने पूसा प्रखंड के अंचल पदाधिकारी अश्वनी कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार को दूरभाष के द्वारा इस घटना की जानकारी दिया।(दीवार गिरने से 5)