सासाराम। टीबी बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। 2025 तक देश से टीबी को मिटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी लगातार अग्रणी भूमिका निभा रही है। वहीं टीबी से संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के साथ-साथ पौष्टिक आहार के लिए निश्चिय पोषण योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में इलाजरत टीबी मरीजों को प्रत्येक माह 500 रुपए सहायता राशि प्रदान की जाती है। ताकि टीबी बीमारी से संक्रमित मरीज उस राशि से पौष्टिक आहार लेकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सके जो टीबी बीमारी से लड़ने में सहायक साबित होगा। बता दें कि कुछ तकनीकी कारणों से यह राशि फरवरी 2022 में लाभुकों को मिलना बंद हो गया था, परंतु अगस्त महीने से यह राशि फिर से मिलने लगी है । इधर रोहतास जिले में भी टीबी से संक्रमित इलाजरत मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत राशि मिलनी शुरू हो गई है। जिला यक्ष्मा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में अभी कुल 1299 टीबी के मरीज इलाजरत हैं । जिसमें 1060 वैसे नए मरीज हैं जो जनवरी से अगस्त 2022 तक पहचान किये गए।( टीबी पीड़ित मरीजों को)
52 लाख 16 हजार 500 रुपये की राशि का हुआ आवंटन-
Read also : सासाराम : युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निश्चय पोषण योजना का लाभ फिलहाल वैसे मरीजों को प्रदान किया जा रहा है जिनका इलाज जनवरी 2022 से लेकर अब तक जारी है। इसके लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 52 लाख 16 हज़ार 500 रुपये की राशि आवंटित की है। इसकी जानकारी देते हुए जिला यक्ष्मा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह सीडीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि निश्चिय पोषण योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2018 को हुई थी । जिसमें टीबी से ग्रसित इलाजरत मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए प्रत्येक माह 500 की राशि प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि विभागीय तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह राशि फरवरी 2022 से बंद थी । अब राशि मिलना शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 2022 में मिले टीबी मरीजों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जैसे ही पिछले वर्ष में इलाजरत मरीजों को राशि प्रदान करने की सूचना मिलेगी उन्हें भी तत्काल लाभ दिया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि 2022 के जिस महीने से मरीज का इलाज शुरू हुआ तब से लेकर अगस्त तक प्रत्येक माह पांच सौ रुपये के हिसाब से राशि उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक महीने के अंदर 9 लाख 76 हज़ार 500 राशि लाभुकों को प्रदान किया जा चुका है। अक्टूबर तक 2022 के ड्यू लाभार्थियों को राशि प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 90 से 95 प्रतिशत लाभार्थियों को राशि वितरित की जा चुकी है।( टीबी पीड़ित मरीजों को)
सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाना मकसद-
रोहतास के सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जो भी सुविधाएँ सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाती उसे शत प्रतिशत लाभार्थियों को पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं काफी सुदृढ़ हो गई हैं । लोगों का विश्वास भी सरकारी अस्पताल के प्रति बढ़ा है। ऐसे में सरकार की जो भी योजनाएँ अस्पताल के माध्यम से लोगों को दी जानी हैं उसे लोगों तक पहुंचाना हमारा मुख्य मकसद है।( टीबी पीड़ित मरीजों को)