सासाराम : पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के तहत सदर अस्पताल सासाराम में एफआरएचएस इंडिया के द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें कुल 5 पुरुषों का सफल नसबंदी किया गया। पुरुष पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थी में राज कुमार, अखिलेश कुमार, सुशील कुमार, विनोद सिंह, लालबाबू शामिल रहें। नसबंदी कराने वाले सभी लाभार्थी को सरकार के द्वारा उनके खाते में 3000 क्षतिपूर्ति राशि के रूप में दिया जाएगा। इस अवसर पर
एफआरएचएस इंडिया के जिला कॉर्डिनेटर(पखवाड़ा के तहत 5)
विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह नसबंदी एक नई विधि से होती है। इसमें ना चीरा लगता है ना टांका लगता है और ना ही बेहोश करना पड़ता है। उन्होंने बताया की पुरुष चलकर अस्पताल तक आते हैं और नसबंदी करकरा चलकर वापस घर जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का नसबंदी बहुत सरल है। वही पुरुष नसबंदी करवाने के बाद प्रत्येक लाभार्थी को अंग वस्त्र में लूंगी, गंजी, गमछा भी उपहार के रूप में डीपीसी संजीव कुमार मधुकर, बीएचएम प्रवीण कुमार बीसीएम ममता कुमारी के हाथो वितरण करवाया गया। मौके पर एफआरएच एस टीम के सदस्य जिला समन्वयक विपिन कुमार सिन्हा, एफडीएस अनुज कुमार, सियाराम कुमार एवम महिला नर्स पूनम कुमारी सहित लोग मौजूद थे।(पखवाड़ा के तहत 5)