मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): कैमूर जिले में रक्षाबंधन को लेकर पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ साथ चंद्रयान 3 की आकृति के साथ 32 स्क्वायर फीट में राखी बनाया गया हैं, जिसे जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा वन विभाग के कार्यालय के पास स्थित सड़क किनारे पीपल के पेड़ में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण के जागरूकता का संदेश दिया गया,
उक्त राखी को जिले के मशहूर कलाकार सह कलाकृति मंच के संस्थापक अमरीश कुमार के द्वारा इको फ्रेंडली राखी बनाया गया, जिसमे नारियल रस्सी, रक्षा सूत्र, धान की भूसी, चावल, गेहूं, बास का डलिया तथा नेचुरल रंगों का प्रयोग कर चंद्रयान-3 का चित्रण उकेरकर राखी का निर्माण किया गया है,
देशहित में काम करने वाले पत्रकारों के खिलाफ देशद्रोह कानून की धाराएं नही लगाई जाएगी- नित्यानंद राय
राखी को 6.4/5 फिट में बनाते हुए एक तरफ चन्द्रयान 3का मॉडल बनाया हैं तो वही दूसरी तरफ चंद्रयान-3 विक्रम लैंडर को बनाया गया है तथा बिच में स्वस्तिक को दर्शाया गया हैं, इस दौरान सहयोगी मुकेश पाल का सराहनीय योगदान रहा।
राखी को भभुआ शहर स्थित वन विभाग के सामने विशाल पीपल के वृक्ष में जिलाधिकारी सावन कुमार के हाथों से बंधवाया गया, चंद्रयान3 की सफलता का खुशी को जाहिर करते हुए, पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया, तथा अपील किया गया कि हर रक्षाबंधन त्यौहार पर हर एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपण करें, और जिस तरह से रक्षाबंधन त्यौहार पर बहन अपने भाई कि कलाई पर राखी बांधकर उसकि लम्बी और स्वस्थ आयु की कामना करती है, इसी तरह हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसे अपने परिवार के सदस्य जैसा देख रेख करे।
इस दौरान आलोक श्रीवास्तव, अभय द्विवेदी, चंदन तिवारी, राकेश पाण्डेय, पीयूष श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।